रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 30400 रुपये के आसपास खरीद कर 30720 और 30850 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 30300 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 58900 रुपये के आसपास खरीद कर 59850 और 60550 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 58500 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 441.30 रुपये के आसपास बेच कर 435.30 और 432 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 444.30 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 110.50 रुपये के आसपास बेच कर 108.10 रुपये और फिर 107.30 रुपये का लक्ष्य रखें, लेकिन अगर कीमत 111.75 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 110 रुपये के आसपास बेच कर 108 और 107.25 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 110.80 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 21 जनवरी 2013)
Add comment