रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 30580 रुपये के आसपास खरीद कर 30850 और 31000 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 30450 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 59200 रुपये के आसपास खरीद कर 60350 और 60800 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 58850 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 441.5 रुपये के आसपास खरीद कर 443 और 446 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 438 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 109.50 रुपये के आसपास खरीद कर 111.80 रुपये और फिर 113 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 107.70 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 109 रुपये के आसपास खरीद कर 111 और 112 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 108 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2013)
Add comment