रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 30650 रुपये के आसपास खरीद कर 30850 और 30980 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 30485 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 57950 रुपये के आसपास खरीद कर 58950 और 59250 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 57500 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 442.3 रुपये के आसपास खरीद कर 448 और 451 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 439 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 114.80 रुपये के आसपास खरीद कर 116.50 रुपये और फिर 118 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 113.3 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 111.40 रुपये के आसपास खरीद कर 113 और 114.20 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 110.60 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2013)
Add comment