रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 30730 रुपये के आसपास खरीद कर 30940 और 31050 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 30640 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 58690 रुपये के आसपास बेच कर 57880 और 57490 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 59100 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 443.50 रुपये के आसपास खरीद कर 448.40 और 451.50 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 440 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी खरीदरी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 116.80 रुपये के आसपास खरीद कर 119 रुपये और फिर 120 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 115.60 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदरी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 111.70 रुपये के आसपास खरीद कर 113.30 और 114.20 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 111 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2013)
Add comment