रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 29525 रुपये के आसपास बेच कर 29300 और 29120 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 29650 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 55200 रुपये के आसपास बेच कर 54600 और 54000 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 55600 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 430 रुपये के आसपास बेच कर 425.50 और 423 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 432.50 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 107.60 रुपये के आसपास बेच कर 106 रुपये और फिर 105 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 108.40 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 107 रुपये के आसपास बेच कर 105 और 104.15 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 108 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2013)
Add comment