रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 29700 रुपये के आसपास बेच कर 29500 और 29400 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 29850 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 52200 रुपये के आसपास बेच कर 51000 और 50450 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 52850 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 411 रुपये के आसपास बेच कर 405 और 402 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 413.5 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 101.85 रुपये के आसपास बेच कर 100 रुपये और फिर 99 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 103 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 103.5 रुपये के आसपास बेच कर 101.5 और 100.7 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 104.4 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2013)
Add comment