रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 27500 रुपये के आसपास खरीद कर 27850 और 28000 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 27300 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 44700 रुपये के आसपास बेच कर 43750 और 43300 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 45150 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 421.50 रुपये के आसपास खरीद कर 427 और 430 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 418 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 109 रुपये के आसपास खरीद कर 111.20 रुपये और फिर 112.50 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 108 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 110 रुपये के आसपास खरीद कर 111.75 और 112.60 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 109 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 06 जून 2013)
Add comment