रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 27900 रुपये के आसपास खरीद कर 28300 और 28470 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 27720 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 41250 रुपये के आसपास खरीद कर 42700 और 43100 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 40500 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 425 रुपये के आसपास खरीद कर 432 और 435 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 421 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 112 रुपये के आसपास खरीद कर 114 रुपये और फिर 115 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 111 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 108.30 रुपये के आसपास खरीद कर 110.3 और 111.3 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 107.20 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2013)
Add comment