रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 27750 रुपये के आसपास खरीद कर 2800 और 28275 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 27600 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 42200 रुपये के आसपास बेच कर 43000 और 43600 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 41650 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 438 रुपये के आसपास खरीद कर 444 और 447 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 434.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 114.80 रुपये के आसपास खरीद कर 116.80 रुपये और फिर 117.60 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 113.70 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 110.20 रुपये के आसपास खरीद कर 112.50 और 113.50 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 109 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 12 अगस्त 2013)
Add comment