रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 30920 रुपये के आसपास खरीद कर 31300 और 30475 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 30690 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 50300 रुपये के आसपास खरीद कर 51950 और 52600 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 49450 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 465 रुपये के आसपास खरीद कर 472 और 475 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 461 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 125.75 रुपये के आसपास बेच कर 124 रुपये और फिर 123 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 126.6 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 121 रुपये के आसपास बेच कर 118.8 और 117.5 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 122 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2013)
Add comment