रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 30680 रुपये के आसपास खरीद कर 31000 और 31200 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 30500 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 49900 रुपये के आसपास खरीद कर 51200 और 51900 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 49150 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 469 रुपये के आसपास बेच कर 461 और 456 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 472.50 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 122 रुपये के आसपास खरीद कर 124.50 रुपये और फिर 125.75 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 120.70 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 119.50 रुपये के आसपास बेच कर 117 और 116 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 120.60 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2013)
Add comment