रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 31580 रुपये के आसपास खरीद कर 31950 और 32100 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 31460 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 52615 रुपये के आसपास खरीद कर 53815 और 54390 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 52260 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 472 रुपये के आसपास खरीद कर 479 और 484 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 468.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 124.5 रुपये के आसपास खरीद कर 126 रुपये और फिर 127.2 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 123 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 118.60 रुपये के आसपास खरीद कर 120.1 और 121.2 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 117.5 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2013)
Add comment