रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 33900 रुपये के आसपास खरीद कर 34100 और 34250 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 33790 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 57500 रुपये के आसपास खरीद कर 58450 और 59000 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 56900 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 494 रुपये के आसपास खरीद कर 503 और 507 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 489 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 131.9 रुपये के आसपास खरीद कर 134 रुपये और फिर 135.4 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 130.7 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 125 रुपये के आसपास खरीद कर 126.5 और 127.6 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 124 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2013)
Add comment