रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 32550 रुपये के आसपास बेच कर 32000 और 31750 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 32850 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 54000 रुपये के आसपास बेच कर 55700 और 56400 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 53200 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 488 रुपये के आसपास बेच कर 480 और 476 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 493 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 124.5 रुपये के आसपास बेच कर 122.5 रुपये और फिर 121.5 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 125.6 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 119.25 रुपये के आसपास बेच कर 116.8 और 115.5 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 120.5 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2013)
Add comment