रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 30500 रुपये के आसपास खरीद कर 30920 और 31150 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 30280 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 49100 रुपये के आसपास खरीद कर 50000 और 50575 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 48600 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 442 रुपये के आसपास खरीद कर 449 और 453 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 438.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 118 रुपये के आसपास खरीद कर 120 रुपये और फिर 121.20 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 117 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदराी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 113 रुपये के आसपास खरीद कर 114.75 और 115.65 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 112 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2013)
Add comment