रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 29250 रुपये के आसपास बेच कर 28880 और 28700 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 29400 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 45600 रुपये के आसपास बेच कर 44540 और 43850 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 48050 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 457.5 रुपये के आसपास बेच कर 452.5 और 449 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 460.2 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 128.9 रुपये के आसपास बेच कर 126.5 रुपये और फिर 125 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 129.8 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 107.5 रुपये के आसपास बेच कर 106 और 105 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 108.5 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2014)
Add comment