रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 29425 रुपये के आसपास बेच कर 29180 और 28950 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 29600 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 45600 रुपये के आसपास बेच कर 44300 और 43500 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 45900 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 460 रुपये के आसपास बेच कर 454 और 451 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 463 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 129 रुपये के आसपास बेच कर 127 रुपये और फिर 126 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 130 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 110 रुपये के आसपास बेच कर 108 और 107 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 111 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 21 जनवरी 2014)
Add comment