रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 30000 रुपये के आसपास खरीद कर 30350 और 30500 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 29850 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 47100 रुपये के आसपास खरीद कर 48600 और 49200 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 46600 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 448 रुपये के आसपास खरीद कर 454 और 458 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 445 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता 128 101 रुपये के आसपास खरीद कर 130 रुपये और फिर 131 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 127 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 106.25 रुपये के आसपास खरीद कर 108.20 और 109 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 105.25 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2014)
Add comment