रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 29750 रुपये के आसपास खरीद कर 30050 और 30300 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 29550 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 46900 रुपये के आसपास खरीद कर 48150 और 48600 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 46000 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 447.50 रुपये के आसपास खरीद कर 452 और 456 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 444 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 128.60 रुपये के आसपास बेच कर 126.40 रुपये और फिर 125.50 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 129.50 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 108.75 रुपये के आसपास बेच कर 107 और 106 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 109.80 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2014)
Add comment