रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 30050 रुपये के आसपास खरीद कर 30350 और 30500 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 29850 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 47350 रुपये के आसपास खरीद कर 48450 और 49200 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 48750 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 448 रुपये के आसपास बेच कर 440 और 436 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 452 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 126.50 रुपये के आसपास खरीद कर 129 रुपये और फिर 130 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 125.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 106 रुपये के आसपास खरीद कर 108 और 109 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 105 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2014)
Add comment