सर्राफा की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों में 48,900 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 48,200 रुपये तक गिरावट हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में काफी अधिक उठापटक हो सकती है और कीमतों में 60,400 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 58,900 रुपये तक गिरावट हो सकती है।
डॉलर के कमजोर होने से आज सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है लेकिन कोविड-19 वैक्सीन को लेकर प्रगति के बाद आर्थिक सुधार में तेजी आने की उम्मीद के बाद सुरक्षित निवेश के लिए माँग में कमी आने से कल सोने की कीमतों में चार महीने से अधिक के निचले स्तर पर गिरावट हुई है। सोने की हाजिर कीमतें 0.1% गिरकर 1,834.40 डॉलर प्रति औसतन के पास कारोबार कर रही हैं जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.2% बढ़कर 1,807.60 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर की मुद्राओं के मुकाबले डॉलर इंडेक्स 0.1% तक लुढ़क गया, जिससे सोना अन्य मुद्रा धारकों के लिए सस्ता हो गया। अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराने के बाद जो बिडेन तेजी से अपनी पसंद का मंत्रिमंडल बनाने के लिए आगे बढ़ गये है क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिडेन को दैनिक खुफिया ब्रीफिंग प्राप्त करने का संकेत दे दिया है। निवेशकों की नजर मौद्रिक नीति की दिशा में सुराग के लिए फेड की अंतिम बैठक के मिनट का इंतजार कर रहे हैं। हांगकांग के जनगणना और सांख्यिकी विभाग के आँकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में हांगकांग के रास्ते से चीन में शुद्ध सोने के आयात में सितंबर के छह महीने के शिखर से लगभग 84% की गिरावट हुई है, जो जून के बाद माह-दर-माह सबसे अधिक गिरावट है।
दुनिया में सोने के सबसे बड़े एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग मंगलवार को 1.1% गिरकर 1,199.74 रही। चांदी की कीमतें 0.2% बढ़कर 23.29 डॉलर प्रति औसतन पर आ गयी। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2020)
Add comment