सर्राफा की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों में 48,000 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 47,600 रुपये तक गिरावट हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में काफी अधिक उठापटक हो सकती है और कीमतों में 59,780 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 58,900 रुपये तक गिरावट हो सकती है।
दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन को ब्रिटेन में मंजूरी मिलने की खबर के बाद तेजी से आर्थिक सुधार की उम्मीद और सुरक्षित निवेश के लिए माँग कम होने के कारण आज सोने की कीमतों में नरमी देखी जा रही है। सोने की हाजिर कीमतें 0.2% फिसलकर 1,826.10 डॉलर प्रति औसतन के पास कारोबार कर रही हैं जबकि अमेरिकी सोना वायदा 1,829.50 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वैक्सीन को लेकर अच्छी खबरों से सोने में निवेश कम और जोखिम वाले एसेट में अधिक हो सकता है क्योंकि अनिश्चित समय के दौरान बुलियन को सुरक्षित निवेश माना जाता है। कांग्रेस के रिपब्लिकन और डेमोक्रेट सदस्य एक नये कोरोना वायरस राहत पकै जे पर समझौता तक पहुँचने में असमर्थ रहे लेकिन शरुआती संकेतों से पता चलता है कि 908 बिलियन डालॅर के द्विदलीय प्रस्ताव पर समझौता हो सकता है ट्रेजरी सचिव स्टीवन मेनुचिन आरै निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, दोनों ने रिपब्लिकन सीनटे के प्रमख नेता मिच मैककोनेल द्वारा द्विदलीय पैकेजे को अस्वीकार किये जाने के प्रस्ताव का समथर्न किया।
नवबंर में अमेरिकी निजी पेरोल उम्मीद से कम रहा क्योंकि सीओवीआईडी -19 संक्रमणों के कारण व्यापार प्रतिबंधों में बढ़ोतरी हुई न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार चीन के साथ राष्ट्रपति ट्रप के व्यापार समझौते को जो बिडने तुरंत रद्द नहीं करेंगे और न ही चीनी नियार्त पर शुल्क हटायेंगे। यूरोपीय संघ के प्रमुख ब्रेक्सिट वार्ताकार ने बुधवार को कहा कि ब्रिटेन के साथ एक व्यापार समझौते पर बातचीत ‘करो-या-तोड़ो' की स्थिति तक पहुँच गयी है। चांदी की कीमतें 1.2% गिरकर 23.82 डॉलर प्रति औसतन पर आ गयी। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2020)
Add comment