सर्राफा में बिकवाली होने की संभावना है। सोने की कीमतों को 48,000 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 46,800 रुपये पर सहारा रह सकता है।
चांदी में मिला-जुला रुझान की संभावना है और कीमतों को 62,000 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 61,000 रुपये पर सहारा रह सकता है। डॉलर के मजबूत होने के साथ ही पिछले सप्ताह की व्यापक गिरावट कल भी जारी रही। ओमाइक्रोन कोरोना वायरस संस्करण से आर्थिक प्रभाव के गंभीर होने की आशंका से जोखिम की भावना में बढ़ोतरी से भी सोने की कीमतों पर दबाव रहा।
नये संस्करण की पहचाने के बाद पिछले हफ्ते की बिकवाली के बाद विश्व बाजारों में कुछ शांति बनी हुई। कोरोना के नये संस्करण की खोज से कुछ देशों को सीमा नियंत्राण को कड़ा कर दिया गया है। कारोबारी और बाजार कोविड-19 के नये संस्करण के बारे में समाचारों को पचाने की कोशिश कर रहे है। सोने के लिए अतिरिक्त प्रतिकूल परिस्थितियों की संभावना के कारण, डॉलर में मजबूती आयी, जिससे विदेशी खरीदारों के लिए सोना अधिक महँगा हो गया, जबकि यू.एस. ट्रेजरी यील्ड भी बढ़ गया। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2021)
Add comment