
Expert Aunali Rupani: अमेरिका से उपजे टैरिफ संकट में देश की फार्मा कंपनियाँ विजेता साबित होंगी। दरअसल अमेरिकी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा का खर्च बहुत अधिक आता है। इसलिए वे कभी नहीं चाहेंगे कि दवाओं के दाम बढ़ें।
इस पूरे परिदृश्य में भारतीय कंपनियों की बल्ले-बल्ले होगी और ये एपीआई श्रेणी में काफी अच्छा काम भी कर रही हैं। इसलिए मेरा मानना है कि भारत की फार्मा कंंपनियाँ फायदे में रहेंगी और उनमें तेजी जारी रहेगी।
(शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)