शेयर मंथन में खोजें

सोमवार 07 अगस्त : देश दुनिया की 10 बड़ी खबरें

त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सभी छह विधायक सोमवार को भाजपा में शामिल हो गये। इन विधायकों ने हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी व्हिप को दरकिनार करते हुए राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में वोट दिया था।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार राज्य में धारा 35ए हटाने की कोशिश करती है, तो जनता बगावत पर उतारू हो जायेगी।
दक्षिण कश्मीर के माछिल सेक्टर में एलओसी से घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाँच आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर एसएसपी ईश सिंघल ने आरोप लगाया कि मीडिया पूरे मामले का ट्रायल कर रहा है।
चालीस दिनों तक चलने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा सोमवार को पारंपरिक छड़ी पूजन के साथ संपन्न हो गयी है। इस वर्ष बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2.6 लाख तक पहुँच गयी।
केंद्र सरकार ने अदालत में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जे को समर्थन देने वाला हलफनामा वापस लेने का फैसला किया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि कांग्रेस अभी अस्तित्व के संकट से गुजर रही है।
पाँच अगस्‍त 2017 तक कुल 2,82,92,955 लोगों ने अपना आय कर रिटर्न दाखिल किया है। रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्‍या में पिछले साल की तुलना में 24.7% की वृद्धि दर्ज की गयी।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने बैंकिंग क्षेत्र में सुधार समेत अन्य मसलों के विरोध में 22 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने एक स्वर में चीन की निंदा की है और दक्षिण चीन सागर में चीन की नीति की विस्तारवादी करार देते हुए इसे अस्वीकार कर दिया है।
भाई-बहन के पावन स्नेह का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन आज हर्षोल्लोस के साथ मनाया गया। शुभ मुहूर्त पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बाँधा। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2017)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"