शेयर मंथन में खोजें

बुधवार 09 अगस्त : देश दुनिया की 10 बड़ी खबरें

गुजरात राज्य सभा चुनाव में कांग्रेस ने क्रॉस वोटिंग करने वाले आठ विधायकों को छह साल के लिए निलंबित कर दिया है।

गुजरात में राज्य सभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों अमित शाह (Amit Shah) और स्मृति ईरानी के अलावा कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल को जीत मिली है।

1942 के भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर लोक सभा में विशेष चर्चा में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी (Sonia Gandhi) ने बुधवार को कहा कि देश के सेकुलर और उदारवादी मूल्यों के लिए खतरा पैदा हो गया है।
भारत निर्वाचन आयोग ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया है कि गुजरात विधान सभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ कागज की पर्ची देने वाले उपकरण (VVPAT) का प्रयोग होगा।
मराठा क्रांति मोर्चा की ओर से मुंबई की सड़कों पर निकाले गये मार्च के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने विधान सभा में घोषणा की कि मराठा आरक्षण की माँग को पिछड़ा वर्ग आयोग को भेज दिया गया है।
सुरक्षा बलों ने बुधवार को त्राल में जाकिर मूसा (Zakir Musa) के नेतृत्व वाले संगठन अंसार-गजवा-उल-हिंद के लिए काम करने वाले तीन स्थानीय आतंकियों को मार गिराया है।
पटियाला हाउस न्यायालय ने कश्मीर के अलगावादी नेता शब्बीर शाह (Shabir Shah) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और संस्थापक सदस्यों में से एक अशोक वाजपेयी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और पार्टी भी छोड़ दी।
चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में मुख्य आरोपी विकास बराला और उसके एक साथी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
चीन के दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत में मंगलवार की रात को आये शक्तिशाली भूकंप के कारण 13 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 175 लोग घायल हो गये।
पनामा पेपर्स मामले के कारण अयोग्य ठहराये गये पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज (PML-N) सरकार का कार्यकाल पूरा होने तक शाहिद खाकन अब्बासी प्रधानमंत्री पद पर बने रहें। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2017)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"