डोकलाम (Doklam) पर चीन की ओर से किये गये दावे को गुरुवार को भूटान ने जोरदार तरीके से खारिज कर दिया। इससे पहले चीन ने दावा किया था कि डोकलाम को चीन का हिस्सा मानने के लिए भूटान तैयार हो गया है।
मनी लॉन्डरिंग के मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को हसन अली से संबंधित कई जगहों पर छापे मारे।
सऊदी अरब से बुधवार को भारत प्रत्यर्पित किये गये अल-कायदा (Al-Qaeda) के संदिग्ध आतंकवादी जीशान अली को गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत ने 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
अयोध्या में राम जन्मभूमि मामले की शुक्रवार यानी 11 अगस्त से उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होगी। सुनवाई करने के लिए न्यायालय की तीन सदस्यों की पीठ बनायी गयी है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणि शंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस को हकीकत से आँखें चुराने के बजाय अब सच्चाई समझने की जरूरत है।
आईएनएक्स मीडिया मामले में मद्रास उच्च न्यायालय ने कार्ति चिदंबरम को राहत देते हुए उनके खिलाफ जारी किये गये लुकआउट नोटिस पर अंतरिम रोक लगा दी है।
चंडीगढ़ छेड़खानी मामले में आरोपी विकास बराला को गुरुवार को चंडीगढ़ न्यायालय में पेश किया गया, जिसने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया।
सेबी मामले में सहारा ने एंबी वैली (Amby Valley) की नीलामी पर रोक लगाने की माँग की थी, जिसे उच्चतम न्यायालय ने ठुकरा दिया है। एंबी वैली की नीलामी का नोटिस 14 अगस्त को आना है।
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT ) ने बिल्डर जेपी इन्फ्राटेक (JP Infratech) को दिवालिया घोषित कर दिया है। कंपनी के ऊपर इस समय लगभग 8,365 करोड़ रुपये का कर्ज है।
राज्य सभा से अपनी विदाई के समय भाषण देते हुए निवर्तमान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी (Hamid Ansari) ने कहा कि लोकतंत्र में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा काफी जरूरी है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2017)