बेस मेटल में कमजोर शुरुआत की संभावना है। अमेरिकी आईएसएम मैनुफैक्चरिंग पीएमआई के आकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है।
तांबे की कीमतें 455-465 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। एल्युमीनियम की कीमतें 142-145 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। लेड की कीमतें 161-164 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। जिंक की कीमतें 211-215 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल की कीमतें 795-810 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। आज के शुरुआती कारोबार में चीन में बेस मेटल में मिला-जुला कारोबार हुआ। तांबे की कीमतों में गिरावट हुई, जबकि लेड की कीमतों में तेजी दर्ज की गयी। अमेरिका में कड़ाके की ठंड के बाद अधिक बैटरियों के निर्माण के लिए लेड की माँग के कारण कीमतों में उछाल दर्ज की गयी। इस बीच चीन के बेहतर मैनुफैक्चरिंग और नये ऑर्डर में बढ़ोतरी के कारण चीन की ओर से भी माँग में बढ़ोतरी की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2018)