बेस मेटल में निचले स्तर पर खरीदारी होने की संभावना है।
अमेरिकी फैक्ट्री ऑर्डर्स के आँकड़ों के बेहतर होने की स्थिति में कीमतों को मदद मिल सकती है। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर हो रही बातचीत से बेस मेटल की कीमतों को दिशा मिलने की संभावना है। दोनों देशों ने एल्युमीनियम सहित कई उत्पादों के व्यापार को लेकर एक-दूसरे के ऊपर शुल्क लगा दिया था तांबें की कीमतों को 452 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 460 रुपये के स्तर पर और जिंक की कीमतों को 202 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 208 रुपये के स्तर पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है।
एलएमई के रजिस्टर्ड एंटवर्प वेयरहाउस से पिछले तीन दिनों में 60,000 टन से अधिक जिंक की डिलीवरी हुई है जो 2013 के बाद सबसे अधिक आपूर्ति है। लेड में साइडवेज कारोबार होने की संभावना है और कीमतों को 150 रुपये के स्तर पर सहारा और 155 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। निकल की कीमतें 950 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। एल्युमीनियम की कीमतें 153-160 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार कर सकती हैं। लंदन में एल्युमीनियम की कीमतें 0.4% कम होकर 2,312 डॉलर प्रति टन के स्तर पर कारोबार कर रही हैं। एलमई में ऑन वारंट एल्युमीनियम का भंडार कम होकर 8,80,350 टन हो गया है (शेयर मंथन, 03 मई 2018)