कच्चे तेल में उच्च स्तर पर मुनाफावसूली होने की संभावना है।
अमेरिका में कच्चे तेल की बढ़ती आपूर्ति के कारण आज तेल की कीमतो में 1% की गिरावट देखी जा रही है, जबकि बीजिंग में चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध को लेकर हो रही वार्ता से विवाद के सुलझ जाने की संभावना को लेकर बाजार आश्वस्त है।
कच्चे तेल की कीमतों को 3,600 रुपये के स्तर पर सहारा और 3,750 रुपये पर बाधा रह सकती है। ओपेक और गैर-ओपेक देशों द्वारा जनवरी 2019 के प्रारंभ से आपूर्ति में कटौती से भी कीमतों को मदद मिल सकती है। सऊदी अरब ने कहा है कि तेल की आपूर्ति में कटौती से तेल बाजार में संतुलन अवश्य आ जायेगा।
नेचुरल गैस की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतें 205-214 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। अमेरिका में अगले 6-10 दिनों तक अनुमान से अधिक तापमान के बाद हीटिंग के लिए कम माँग की संभावना से कल अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में गिरावट हुई। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2019)
कच्चे तेल की कीमतों को 3,600 रुपये के स्तर पर सहारा और 3,750 रुपये पर बाधा रह सकती है। ओपेक और गैर-ओपेक देशों द्वारा जनवरी 2019 के प्रारंभ से आपूर्ति में कटौती से भी कीमतों को मदद मिल सकती है। सऊदी अरब ने कहा है कि तेल की आपूर्ति में कटौती से तेल बाजार में संतुलन अवश्य आ जायेगा।
नेचुरल गैस की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतें 205-214 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। अमेरिका में अगले 6-10 दिनों तक अनुमान से अधिक तापमान के बाद हीटिंग के लिए कम माँग की संभावना से कल अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में गिरावट हुई। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2019)