एनएमडीसी (NMDC): अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 81% बढ़कर 1518 करोड़ रुपये का हो गया।
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India): बैंक की फॉलोऑन पब्लिक इश्यू (FPO) राइट्स इश्यू, तरजीही शेयर जारी करके रक़म जुटाने की योजना है।
एचडीएफसी (HDFC): कंपनी ने नये और पुराने ग्राहकों के लिए होम लोन पर ब्याज दर 0.25% बढ़ा दी है।
भारती एयरटेल (Bharti Airtel), हीरो होंडा (Hero Honda): दोनों कंपनियाँ आज तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगी।
जेट एयरवेज (Jet Airways), किंगफिशर (Kingfisher), स्पाइसजेट (Spicejet): हवाई ईंधन की कीमतें बढ़ने के बाद विमानन कंपनियाँ किराया बढ़ा सकती हैं।
आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखें। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2011)
Add comment