एशियाई शेयर बाजारों में आज हरियाली छायी रही।
आज हांग कांग (Hong Kong) के हैंग सेंग (Hang Seng) की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। फिर जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़त गया। वैसे-वैसे इस सूचकांक की मजबूती भी बढ़ती गयी। आखिरकार यह सूचकांक 426 अंकों यानी 1.81% की बढ़त के साथ 23,909 पर बंद हुआ। जापान (Japan) के निक्केई (Nikkei) को 1.78%, इंडोनेशिया (Indonesia) के जकार्ता कंपोजिट (Jakarta Composite) को 1.11% और सिंगापुर (Singapore) के स्ट्रेट टाइम्स (Straits Times) को 0.83% का फायदा हुआ। ताइवान (Taiwan) के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.47% और दक्षिण कोरिया (South Korea) के कॉस्पी (Kospi) को 0.11% की मजबूती रही। चीन (China) का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) आज बंद रहा।
यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में आज के कारोबार में मिला-जुला रुख दिख रहा है। भारतीय समयानुसार शाम 6:45 बजे फ्रांस (France) के कैक 40 (CAC 40) में 0.36% और जर्मनी (Germany) का डैक्स (DAX) में 0.05% की कमजोरी है, जबकि ब्रिटेन (United Kingdom) के एफटीएसई 100 (FTSE 100) में 0.65% की मजबूती है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2011)
Add comment