जापान (Japan) के निक्केई (Nikkei) में आज हल्की गिरावट रही।
मिस्र में हुस्नी मुबारक सरकार के विरोधियों और समर्थकों के बीच हिंसक झड़पों की खबर के बीच निक्केई की शुरुआत कमजोर हुई। फिर इस सूचकांक में लाल निशान पर ही एक दायरे में कारोबार होता रहा। आखिरकार यह सूचकांक 26 अंक यानी 0.25% की गिरावट के साथ 10,431 पर बंद हुआ। अन्य एशियाई शेयर बाजार आज बंद रहे।
यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में आज के कारोबार में गिरावट का रुख दिख रहा है। भारतीय समयानुसार शाम 5:56 बजे फ्रांस (France) के कैक 40 (CAC 40) में 1.15%, ब्रिटेन (United Kingdom) के एफटीएसई 100 (FTSE 100) में 0.39% और जर्मनी (Germany) के डैक्स में (DAX) 0.07% की कमजोरी है। (शेयर मंथन, 03 फरवरी 2011)
Add comment