भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में आज सुबह गिरावट का रुख है।
सुबह 9:45 बजे सेंसेक्स (Sensex) 53 अंक की कमजोरी के साथ 18,396 पर है। निफ्टी (Nifty) 5 अंक की मामूली गिरावट के साथ 5,522 पर है। एनएसई के मँझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 0.50% की बढ़त है। बीएसई स्मॉलकैप में 0.44% और बीएसई मिडकैप में 0.41% की मजबूती है।
क्षेत्रों के लिहाज से बीएसई के धातु, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और बैंकिंग सूचकांक को छोड़कर अन्य सभी सूचकांकों में कमजोरी का रुख है। सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी सूचकांक (Realty Index) में दिख रही है। यह सूचकांक 0.73% नीचे है। सेंसेक्स के 18 शेयरों में कमजोरी का रुख है, जबकि 12 शेयर में मजबूती है। सबसे ज्यादा गिरावट एनटीपीसी में है। इसका शेयर 1.62% नीचे है। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2011)
Add comment