निफ्टी में सर्किट फिल्टर लागू होने और मुनाफावसूली की वजह से भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक आज गिरावट के साथ बंद हुए।
निफ्टी 5800 के स्तर के नीचे रहा।
सेंसेक्स (Sensex) 120 अंक यानी 0.63% की गिरावट के साथ 18,938 पर रहा। निफ्टी (Nifty) 41 अंक यानी 0.70% की कमजोरी के साथ 5747 पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 0.91% की गिरावट रही। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.79% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.90% की कमजोरी रही। आज के कारोबार में टीईसीके और आईटी सूचकांकों में सबसे ज्यादा बिकवाली का रुख रहा।
मजबूत एशियाई संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई। निफ्टी 5800 के स्तर के ऊपर खुला। इसके बाद बाजार में मजबूती पर कारोबार होने लगा लेकिन अचानक निफ्टी में सर्किट फिल्टर लागू होने की वजह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार अपने-आप रुक गया। इस दौरान निफ्टी 5800 के स्तर के नीचे फिसल गया। सेंसेक्स 18,757 और निफ्टी 4888 लाल निशान पर चले गये। दरअसल एमके ग्लोबल (Emkay Global) के 59 गलत सौदों की वजह से निफ्टी में सर्किट फिल्टर लागू हो गया, जिससे एक्सचेंज का कारोबार रुक गया था। हालाँकि एनएसई के स्पष्टीकरण के बाद 10:05 बजे बाजार में दोबारा खरीद-बिक्री शुरू हो गयी और बाजर वापस हरे निशान पर लौट आया लेकिन जल्द ही अपनी बढ़त गँवा कर लाल निशान पर चला गया। मजबूत यूरोपीय संकेतों के बावजूद बाजार में गिरावट जारी रही। पूरे दिन बाजार में लाल निशान पर एक सीमित दायरे में कारोबार होता रहा। आखिरकार सेंसेक्स निफ्टी आज के कारोबार में उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ बंद हुए।
क्षेत्रों के लिहाज से टीईसीके सूचकांक को सबसे ज्यादा 1.65% का घाटा हुआ। आईटी में 1.62%, हेल्थकेयर में 1.40% और बैंकिंग में 1.09% की गिरावट रही। पीएसयू में 0.32%, धातु में 0.25% और पावर में 0.17% की कमजोरी रही। दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को सबसे ज्यादा 0.66% का फायदा हुआ। एफएमसीजी में 0.61%, ऑटो में 0.55% की मजबूती रही। कैपिटल गुड्स में 0.43%, तेल-गैस में 0.41% और रियल्टी में 0.27% की बढ़त रही। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2012)
Add comment