शेयर मंथन में खोजें

बाजार में रिकॉर्ड की हैट्रिक,सेंसेक्स 569, निफ्टी 175 अंक चढ़ कर रिकॉर्ड स्तर पर बंद

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। अमेरिका में लगातार पांचवें दिन मिलाजुला कारोबार रहा। डाओ जोंस पर 275 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ।

 आखिर में डाओ जोंस 15 अंक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं आईटी शेयरों में खरीदारी से नैस्डैक में 0.5% का उछाल रहा। यूरोप के बाजारों में सुस्ती देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की करीब 70 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। हालाकि बाजार में खुलने के तुरंत बाद गिरावट देखने को मिली। शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी, सेंसेक्स और बैंक निफ्टी ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। सेंसेक्स जहां पहली बार 79,000 के पार निकला तो निफ्टी भी 24,000 के पार निकल गया।

सेंसेक्स ने 78,467 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 79,396 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 23,805 का निचला स्तर तो 24,087 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.72% या 569 अंक चढ़ कर 79,243 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.74% या 176 अंक चढ़ कर 24,044 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 52,639 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 53,181 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.11% या 59 अंक गिर कर 52,811 पर बंद हुआ। तेजी वाले बाजार में मिडकैप में करीब 180 अंकों की तेजी रही, वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5% की गिरावट रही। जिन सेक्टर्स में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें आईटीऔर पावर इंडेक्स रहे, वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एलटीआई माइंडट्री 4%, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 3.50%, एनटीपीसी (NTPC) 3.20% और विप्रो 3% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में श्रीराम फाइनेंस रहा जिसमें 1% तक की कमजोरी देखी गई। इसके अलावा लार्सन ऐंड टूब्रो के शेयर में भी 1% तक की कमजोरी दिखी। वहीं डिवीज लैब 0.62% और बजाज ऑटो 0.55% तक की मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट रहा जिसने इंडिया सीमेंट में ब्लॉक डील के जरिए 23% हिस्सा खरीदा। इस वजह से शेयर में 5% की तेजी दिखी। वहीं इंडिया सीमेंट में 12.30% तक की तेजी दिखी। इसके अलावा करार की खबर से रूट मोबाइल में भी 13% का उछाल देखने को मिला। इसके अलावा मझगांव डॉक भी 8% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

वहीं जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें आईआईएफएल (IIFL) सिक्योरिटीज रहा जिसमें 10% की गिरावट देखने को मिली। वहीं आईबी रियल एस्टेट 6.10%, दीपक फर्टिलाइजर्स 5.70% और अरविंद फैशन 5.60% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें इंडो अमाइन्स 16%, एल जी बालकृष्णन 12.30%, कैप्लिन प्वाइंट्स 7.5% और सुवेन फार्मा 7.50% तक चढ़ कर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 27 जून 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"