शेयर मंथन में खोजें

बाजार में रिकॉर्ड वाली तेजी जारी, 80,000 के पार निकला सेंसेक्स, निफ्टी, बैंक निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर पर

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार के लिए एक और अच्छा दिन रहा। डाओ जोंस में 160 अंकों का उछाल रहा। नैस्डैक पहली बार 18,000 के पार बंद होने में सफल हुआ।

 नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। एसऐंडपी (S&P 500) पहली बार 5500 के ऊपर बंद हुआ। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। आज फेड बैठक के मिनटस् जारी होंगे। आज अमेरिकी बाजार आधे दिन के लिए खुले रहेंगे। कल अमेरिकी बाजारों में छुट्टी रहेगी। वैश्विक बाजार से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत हुई। सेंसेक्स पहली बार 80,000 के पार निकला। निफ्टी ने भी बाजार खुलते ही रिकॉर्ड बनाया। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी बैंक ने भी नया रिकॉर्ड स्तर छुआ।

 सेंसेक्स ने 79,755 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 80,074 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 24,207 का निचला स्तर तो 24,309 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.69% या 545 अंक चढ़ कर 79,987 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.67% या 162 अंक चढ़ कर 24,286 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 52,482 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 53,257 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 1.77% या 921 अंक चढ़ कर 53,089 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप 191 अंक उछलकर रिकॉर्ड स्तर को छुआ, वहीं निफ्टी मिडकैप में करीब 440 अंकों की तेजी देखने को मिली।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स रहा जिसमें 4% तक की तेजी दिखी। वहीं कोटक बैंक 2.55%, अदाणी पोर्ट्स 2.44% और ऐक्सिस बैंक 2.2% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टीसीएस (TCS) रहा जिसमें 1.23% तक की कमजोरी देखी गई। इसके अलावा टाइटन का शेयर 1% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.70% और टाटा मोटर्स 0.58% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में पीएफसी (PFC) रहा जिसमें 5.35% तक की तेजी दिखी। वहीं सरकार की ओर से कोयला आधारित बिजली बनाने वाली कंपनियों को उपकरण खरीदने के आदेश से बीएचईएल (BHEL) में 5.25% तक का बड़ा उछाल दिखा। इसके अलावा आरईसी (REC) में 4.20% तक का उछाल दिखा। वहीं एचडीएफसी बैंक (HDFC) का एमएससीआई इंडेक्स में वेटेज बढ़ने की खबर से शेयर 2.22% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

वहीं जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें चोलमंडलम फाइनेंशियल रहा जिसमें 6% की गिरावट देखने को मिली। वहीं एनएसीएल इंडस्ट्रीज 5.75%, जेके पेपर 5% और आरती फार्मालैब 4% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें जीएम ब्रुवरीज 17%, कैस्ट्रॉल इंडिया 14%, मझगांव डॉक 8.75% और हुडको (HUDCO) 8.50% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 3 जुलाई 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"