शेयर मंथन में खोजें

वैश्विक संकेतों पर प्रतिक्रिया देंगे बाजार, अगस्त में भी तेजी जारी रहने की उम्मीद : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक बुधवार (31 जुलाई) को निफ्टी में सकारात्मक शुरुआत हुई और ये पूरे कारोबारी सत्र के दौरान सतर्क रहने के साथ ही 94 अंकों की बढ़त के साथ दिन के उच्च स्तर के करीब बंद हुआ। 

ज्यादातर क्षेत्र हरे निशान में बंद हुए और फार्मा, मेटल और वित्तीय स्टॉक में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी की 25000 के स्तर से मामूली दूरी को देखते हुए बाजार ने जुलाई के माह को सकारात्मकता के साथ खत्म किया। विकास आधारित बजट और लगातार दूसरे महीने एफआईआई की खरीदारी के समर्थन से सूचकांक में इस महीने 3% या उससे अधिक का लाभ हुआ। क्षेत्रीय अदला-बदली के साथ ही हमें बाजार में ये गति बने रहने की उम्मीद है।  

वैश्विक स्तर पर बैंक ऑफ जापान ने अपनी बेंचमार्क ब्याज दरों में 0% से 0.1% के दायरे से 0.25% के आसपास वृद्धि की है।  इसके साथ ही इसने 2026 की जनवरी से मार्च तिमाही में जापानी सरकारी बॉन्ड की मासिक खरीद को घटाकर 3 खरब येन (19.64 अरब डॉलर) करने की भी घोषणा की है। अब सबकी नजरें अमेरिकी फेड की योजना बैठक पर है, जहाँ निवेशक सतर्क टिप्पणी की उम्मीद कर रहे हैं। इसलिए गुरुवार को बाजार वैश्विक संकेतों पर प्रतिक्रिया देंगे।  

(शेयर मंथन, 31 जुलाई 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"