शेयर मंथन में खोजें

साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार में रिकॉर्ड हाई के बाद मुनाफावसूली, निफ्टी 38, सेंसेक्स 236 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजार से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी सेंट्रल बैंक यूएस फेड की ओर ब्याज दरों में कटौती की घोषणा के बाद डाओ और S&P दोनों ने लाइफ हाई का स्तर छुआ। बाद में ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली से डाओ 475 अंक लुढ़ककर 100 अंक नीचे बंद हुआ, तो वहीं नैस्डैक दिन की ऊंचाई से 250 अंक गंवाकर 50 अंक गिरकर बंद हुआ।

जापान के बाजार में बढ़िया तेजी देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई हालाकि बाद में निचले स्तर से सुधार दिखा। वैश्विक बाजार से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत हुई। US फेड ने ब्याज दरों में 0.50% की कटौती की है। कटौती के बाद दरें घटकर 4.75%-5% की रेंज में पहुंच गई है। 12 में से 11 सदस्य 0.5% कटौती के पक्ष में रहे। यूएस फेड ने दिसंबर तक ब्याज दरों में 0.5% और कटौती के संकेत दिए हैं। यूएस फेड ने साढ़े चार साल बाद ब्याज दरों में पहली बार कटौती की है। कोरोना के बाद पहली बार ब्याज दरें घटाई गई हैं। इसके अलावा फेड ने 2025 में ब्याज दरें 1% और 2026 में 0.5% और घटने का अनुमान लगाया है। 

सेंसेक्स ने 83,071 का निचला स्तर तो 83,773 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.29% या 236 अंक चढ़ कर 83,185 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 25,376 का निचला स्तर तो वहीं 25,612 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.15% या 38 अंक चढ़ कर 25,416 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 52,848 का निचला स्तर तो 53,353 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.54% या 287 अंक चढ़ कर 53,037 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप में 400 अंकों की कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 200 अंक फिसलकर बंद हुआ। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 600 अंक गिरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से 450 अंक फिसलकर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी (NTPC) रहा जो 2.37% की बढ़त के साथ बंद हुआ। कंपनी की सब्सिडियरी ने आईपीओ के लिए अर्जी दी है। कोटक बैंक 1.75%, नेस्ले 1.43% और टाइटन 1.49% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) 3.47%, ओएनजीसी (ONGC) 1.77%, कोल इंडिया 1.88% और अदाणी पोर्ट्स 1.44% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
खबरों के दम पर जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया रहा जिसमें 19.32% की भारी गिरावट देखने को मिली। सुप्रीम कोर्ट से एजीआर (AGR) पर बकाए की समीक्षा के लिए दायर याचिका के खारिज होने के बाद शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली। इस खबर का असर इंडस टावर के शेयर में दिखा और 8.98% के भारी नुकसान के साथ बंद हुआ। लिस्टिंग के बाद लगातार तेजी में रहने के बाद लगातार दूसरा दिन रहा जब बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में गिरावट दिखी । बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में 7.80% की गिरावट देखने को मिली। वहीं जीई टीऐंडडी इंडिया के शेयर में दबाव दिखा और शेयर 5% के नुकसान के साथ बंद हुआ। शेयर में दबाव की वजह प्रोमोटर की ओर से ओएफएस के जरिए 11.7% हिस्सा बिक्री के फैसले के कारण हुआ है।

आज के कारोबार में सरकारी शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। ऑयल इंडिया 3.96%, बीईएल (BEL) 3.59%, बीपीसीएल (BPCL) 3.47% और आरईसी (REC) 2.99% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी दिखी उसमें केपीआर मिल रहा जिसमें 8.83% की तेजी दिखी। वहीं वॉकहार्ट की ओर से दवा के असर के बारे में जानकारी साझा करने से शेयर 4.99% चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा असाही इंडिया ग्लास 5.17% और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 3.90% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसमें चंबल फर्टिलाइजर 8.13%, शिल्पा मेडिकेयर 5.97% और पीएनबी हाउसिंग 5.56% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं आईआईएफएल (IIFL) फाइनेंस के शेयर में 6.22% तक का नुकसान दिखा। इसकी वजह आरबीआई की ओर से गोल्ड लोन पर लगाए गए प्रतिबंधों के लंबी अवधि तक बने रहने से कर्मचारियों की छंटनी के साथ क्रेडिट जोखिम का खतरा बनना है।

(शेयर मंथन, 19 सितंबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"