मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक गुरुवार (19 सितंबर) को घरेलू शेयर बाजार ने अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की कटौती का जश्न मनाने के साथ निफ्टी 25600 के नये उच्च स्तर पहुँच गया।
सूचकांक में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली आने के बावजूद निफ्टी 38 अंकों की बढ़त के साथ 25416 के स्तर पर बंद में कामयाब रहा। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.7% और निफ्टी स्मॉलकैप में 1.3% की गिरावट के साथ व्यापक बाजार पर मुनाफावसूली का प्रभाव देखने को मिला।
क्षेत्रवार मिलाजुला रुख रहा और एफएमसीजी, बैंकिंग, वित्तीय और ऑटो क्षेत्र में खरीदारी आयी। वैश्विक स्तर पर निवेशकों ने अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती का स्वागत किया, क्योंकि अब अन्य केंद्रीय बैंकों द्वारा इसका अनुसरण करने की उम्मीद बढ़ गयी है।
घरेलू स्तर पर मजबूत एफआईआई खरीद (इस माह में आज के दिन तक 17600 करोड़ रुपये) और वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में अग्रिम कर संग्रह 22.6% तक बढ़कर 4.36 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिससे बाजार भावनाओं को बढ़ावा मिला।
अब जबकि अमेरिकी फेड की नीति का खुलासा हो चुका है, तो निवेशकों की नजर तीन अन्य केंद्रीय बैंकों बैंक ऑफ जापान, बैंक ऑफ इंग्लैंड और चीन पर है। कुल मिलाकर हमें उम्मीद है कि बाजार सकारात्मक झुकाव के साथ दायरे में रहेंगे।
(शेयर मंथन, 19 सितंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment