मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक मंगलवार (24 सितंबर) को घरेलू शेयर बाजार ने एक और मील का पत्थर पार किया, जिसमें सेंसेक्स 85000 का स्तर पार कर गया और निफ्टी ने 26000 का स्तर पार किया।
निफ्टी ने सूचकांक के दिग्गजों में जारी खरीदारी के बीच लगातार पाँचवें कारोबारी सत्र में नया सर्वकालिक शिखर छुआ। सूचकांक में सकारात्मक झुकाव के साथ एक संकरे दायरे में कारोबार हुआ और ये 25940 के स्तर पर सपाट बंद हो गया। मेटल, आईटी और ऑटो में खरीदारी के साथ ही क्षेत्रवार मिलाजुला रुख रहा। अर्थव्यवस्था और संघर्ष कर रहे संपत्ति बाजार को समर्थन देने के लिए चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा नीतिगत उपायों की घोषणा के बाद धातु स्टॉक फोकस में रहे।
सकारात्मक घरेलू संकेतों, स्वस्थ एफआईआई और अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की शुरुआत से समर्थन पाकर निफ्टी ने 1000 अंकों की यात्रा 38 कारोबारी सत्रों में पूरी की। हमें उम्मीद है कि क्षेत्रीय अदला-बदली के साथ बाजार में जारी गति आगे भी बनी रहेगी। निवेशकों को आज देर रात जारी होने वाले अमेरिका उपभोक्ता विश्वास आँकड़ों का इंतजार रहेगा।
(शेयर मंथन, 24 सितंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment