मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक वैश्विक बाजारों में नये साल के मौके पर छुट्टियों के कारण कमजोर कारोबार के बीच निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 23,813 (0.3%) के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी मिडकैप 100 में 0.2% की गिरावट रही और स्मॉलकैप 100 0.2% ऊपर रहा, इसके साथ ही व्यापक बाजार का रुख मिलाजुला रहा। ऑटो और फार्मा स्टॉक में खरीदारी का रुझान दिखाई दिया। शुक्रवार को रुपये में लगातार नौवें दिन गिरावट का सफर जारी रहा, इसने 85.50 रुपये का अहम स्तर पहली बार तोड़ दिया और आरबीआई के हस्तक्षेप के बाद मामूली रूप से सुधरा।
विदेशी निवेशकों ने अपनी बिकवाली जारी रखते हुए गुरुवार को लगातार आठवें दिन 2,377 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। शुक्रवार को पाँच मेनबोर्ड आईपीओ भी सूचिबद्ध हुए, मजबूत निवेशक माँग के बीच सभी कंपनियों ने निर्णायक लाभ के साथ डेब्यू किया।
निकट समय के किसी महत्वपूर्ण संकेत के अभाव में बाजार के दायरे में रहने का अनुमान है। जनवरी के पहले हफ्ते में जारी होने वाले तिमाही पूर्व कारोबारी अपडेट आगामी तिमाही मौसम की जानकारी देंगे और बाजार भी उन पर बारीकी से नजर रखेगा।
(शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment