लाल निशान में Gift Nifty, भारतीय बाजार में कारोबार की सुस्त शुरुआत के आसार
भारतीय शेयर बाजार में साप्ताहिक वायदा निप्टान के दिन गुरुवार (22 अगस्त) को कारोबार की सुस्त शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी में सुबह 8.05 बजे के आसपास 38.50 अंकों की सुस्ती दिखायी दे रही है और ये 0.15% की नरमी के साथ 24,855.50 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।