सालाना आधार पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की जनवरी बिक्री घरेलू और विदेशी दोनों बाजारों में घटी।
घरेलू बाजार में जनवरी 2016 में बिके कुल 40,693 वाहनों के मुकाबले 9% की गिरावट के साथ जनवरी 2017 में कंपनी के 37,042 वाहन बिके। कंपनी का निर्यात भी 3,096 इकाई से 27% घट कर 2,261 इकाई रह गया। साथ ही महिंद्रा की कुल बिक्री भी 43,789 इकाई से 10% घट कर 39,303 इकाई रह गयी।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर बुधवार को 1,296.90 रुपये पर बंद होकर आज मामूली बढ़त के साथ 1,297.90 रुपये पर खुला, जो आज इसका उच्च भी रहा है। दूसरी ओर आज यह 1,259.15 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। कारोबार के अंत में महिंद्रा का शेयर 31.90 रुपये या 2.46% की कमजोरी के साथ 1,265.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2017)
Add comment