सालाना आधार पर ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) के तिमाही शुद्ध मुनाफे में 143.16% की वृद्धि हुई।
वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में हुए 196.17 करोड रुपये के मुनाफे के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि ग्लेनमार्क फार्मा का मुनाफा 477.03 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की कुल आय 1,778.29 करोड़ रुपये से 42.55% की बढ़त से साथ 2,535.00 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर बुधवार को 899.10 रुपये पर बंद होकर आज मामूली बढ़त के साथ 903.05 रुपये पर खुला और 922.05 के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर आज इसका निचला स्तर 900.95 रुपये रहा। कारोबार के अंत में ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर 8.85 रुपये या 0.98% की बढ़त के साथ 907.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2017)
Add comment