ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने बुधवार (10 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra), लॉरुस लैब्स (Laurus labs) और बिड़लासॉफ्ट (Birlasoft) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। बिड़लासॉफ्ट के स्टॉक में मंगलवार (09 मई) के भाव पर 14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।