ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने गुरुवार (12 अक्तूबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits Ltd), अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements Ltd) और बॉम्बे डाइंग ऐंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (Bombay Dyeing and Mfg Co Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। बॉम्बे डाइंग ऐंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के स्टॉक में बुधवार (11 अक्तूबर) के भाव पर पोजीशन लेने की सलाह दी गयी है।