ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने शुक्रवार (18 अगस्त) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty) और यूपीएल (UPL Ltd) बेचें, जबकि हैवेल्स इंडिया (Havells India Ltd), जेके पेपर (JK Paper Ltd) और वी गार्ड इंडस्ट्रीज (V Guard Industries Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। जेके पेपर और वी-गार्ड इंडस्ट्रीज के स्टॉक में गुरुवार (17 अगस्त) के भाव पर 14-14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।