ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (01 अगस्त) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty) अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone Ltd), इंडिया सीमेंट्स (India Cements Ltd), किर्लोस्कर ऑयल इंजन (Kirloskar Oil Engines Ltd) और इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। किर्लोस्कर ऑयल इंजन और इरकॉन इंटरनेशनल के स्टॉक में सोमवार (31 जुलाई) के भाव पर क्रमश: सात दिन और 14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।