ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने शुक्रवार (23 अगस्त) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), आईटीसी (ITC Ltd), गेल इंडिया (Gail (India) Ltd) और इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange Ltd) को खरीदने की सलाह दी है। इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के स्टॉक में गुरुवार (22 अगस्त) के भाव पर 14 दिनों के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।